वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में रचाई Aditi Rao Hydari और Sidharth ने शादी, अनदेखी तस्वीरें आई सामने
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में शादी की. जहां से कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं.

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने एक खूबसूरत और अंतरंग समारोह में शादी कर ली. दोनों ने शादी की तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस कपल ने वानापर्थी में 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई. अब एक्ट्रेस ने शादी से कुछ और नई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें एक उनकी ब्राइडल एंट्री की है, और कुछ फन मोमेंट्स की तस्वीरें हैं.
तस्वीर में अदिति अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ फूलों की छतरी के साथ एक ड्रीमी ब्राइडल एंट्री करते हुई दिखाई दे रही है. वहीं एक्टर की एंट्री के साथ महिलाएं भी आगे चल रही थीं, जिनमें से हर किसी के अपने अपने हाथों में अगरबत्ती पकड़ रखी है. हालांकि इसका उपयोग शुभ अवसरों के दौरान अपने आस-पास के चारों ओर सुगंधित बनाने के लिए किया जाता है. अदिति को दुल्हन के रूप में देखकर खुश और हैरान सिद्धार्थ की प्रतिक्रिया अगली तस्वीर में कैद है. वहीं अन्य तस्वीरों में सिद्धार्थ और अदिति ने फनी सोलो पोज़ के साथ फनी पोज़ भी दिए हैं. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे अदिति ने सिद्धार्थ गोद में उठा लिया है.
अदिति ने अपने हाथों और पैरों में मेहंदी के बजाय आलता से सजाया. एक्ट्रेस जिस तरह से हैवी ज्वैलरी और लहंगा पहनने से बची हैं. वहीं उन्होंने आलता से अपने पैरों को पतली रेखा से सजाते हुए बीच में अर्धचंद्र बनाया,ठीक उसी तरह उन्होंने अपने हाथ में भी अर्धचंद्र बनाया है. इस ब्राइडल लुक में अदिति का मेकअप बिल्कुल मिनिमल देखने को मिला है. ट्रेडिशनल गोल्डन लहंगे, गोल्डन ज्वैलरी और गजरे से सजी को चोटी के साथ अदिति ने अपने लुक को कम्प्लीट किया. वहीं अन्य तस्वीरों में सिद्धार्थ और अदिति ने फनी सोलो पोज़ के साथ फनी पोज़ भी दिए हैं. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे अदिति ने सिद्धार्थ गोद में उठा लिया है.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
दोनों की मुलाकात साल 2021 में आई फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर हुई थी जहां से दोनों के डेटिंग करने की अफवाहें उड़ी थी. हालांकि इसी साल एक्ट्रेस ने अफवाहों की अटकलों को विराम देते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो अदिति को इस साल संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. जिसमें एक्ट्रेस ने एक देश भक्त तवायफ 'बिब्बो जान' की भूमिका निभाई. इस सीरीज और अदिति की भूमिका को खूब पसंद किया गया. खासकर उनके 'गजगामनि' वॉक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.