एक्टर Vikram Kapadia ने धर्मा प्रोडक्शंस और यशराज फिल्म्स को बताया इगोस्टिक, एक्टर्स को करते हैं कम भुगतान
'योद्धा', 'मेड इन हेवन' फेम एक्टर विक्रम कपाड़िया ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स पर एक्टर्स को कम भुगतान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी का कि दोनों प्रोडक्शन हाउस बेहद इगोस्टिक है.विक्रम का कहना है कि उन्हें लगता है कि वे हर किसी के साथ ऐसा करते हैं। मुझे लगता है कि इसीलिए एक्टर्स चिंतित हैं.

करण जौहर (Karan Johar) की धर्मा प्रोडक्शंस और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की यशराज फिल्म्स हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े और सबसे पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस हैं. दशकों से, वे बड़े बॉलीवुड के फ्लैग बीयर्स रहे हैं, जो अपने बड़े बजट की फिल्में बनाने से कभी नहीं चुकते। लेकिन अब इन दोनों प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुके एक एक्टर ने उन्हें एरोगेंट बताया है और कहा है कि वे एक्टर्स को दूसरों की तुलना में कम भुगतान करते हैं.
एक्टर विक्रम कपाड़िया जिन्होंने 'मेड इन हेवन', 'योद्धा', 'द नाइट मैनेजर' और 'द आर्चीज़' जैसी फिल्में और शो में काम किया है. उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड नाउ से बात कि जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे बड़े स्टूडियो के एक्टर्स को कैसे भुगतान करते हैं और वे दोनों बहुत एरोगेंट हैं इसलिए अगर वह कम भुगतान भी कर रहे हो तो उसमें बजी खुश होना चाहिए. विक्रम का कहना है कि उन्हें लगता है कि वे हर किसी के साथ ऐसा करते हैं. मुझे लगता है कि इसीलिए एक्टर्स चिंतित हैं. एक्टर ने कहा कि भले उनके प्रोजेक्ट में काम कम हो लेकिन वह भुगतान देने में कभी देरी नहीं करते. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं वे यह शो करते हैं कि हम यशराज है और आपको ब्रेक दे रहे है. इसलिए इसलिए हो सकता है कि कीमत थोड़ी कम हो.
भारी फाइनेंसियल दबाव पड़ रहा है
इससे पहले, स्क्रीन मैगज़ीन के साथ एक इंटरव्यू में करण जौहर ने एक्टर्स की बढ़ती फीस डिमांड के बारे में चिंता व्यक्त की थी. जिससे निर्माताओं पर भारी फाइनेंसियल दबाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि लागत हमारी सबसे कम चिंता का विषय है. यह एक्टर्स का मुख्य पारिश्रमिक है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सभी एक्टर्स के लिए यह समझना बहुत जरुरी है कि समय कैसा है, हमारी फिल्मों का माहौल कैसा है क्योंकि फिल्म बनाना बहुत कठिन है.'
पूनावाला को बेची आधी हिस्सेदारी
हाल ही में दिवगंत फिल्म निर्माता यश जौहर के जमाने से चला आ रहा है उनका धर्मा प्रोडक्शन अपने बेटे करण जौहर ने दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला को बेच दिया है. धर्मा प्रोडक्शन में 50 % पार्टनरशिप लेने वाले पूनावाला ने कहा था कि वह अपने दोस्त करण जौहर के साथ हमारे देश के सबसे आइकॉनिक प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ पार्टनरशिप करने का मौका पाकर बहुत खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि हम धर्मा को बिल्ड करेंगे और ग्रो करते हुए इसे इसके भी बड़े लेवल पर पहुंचेंगे.