अमिताभ बच्चन का फोटो और 3.2 लाख रुपये की ठगी, जानिए स्कैम की पूरी कहानी
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 के होस्ट हैं. इस बीच अक्सर इस शो के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं. हाल ही में तमिलनाडु के एक व्यक्ति को अमिताभ बच्चन की फोटो भेज ठगा गया है. ठगी की रकम 3 लाख रूपये से ज्यादा है.

अमिताभ बच्चन की तस्वीर के साथ कौन बनेगा करोड़पति टीम की ओर से एक नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट आया है, जिसमें लॉटरी में जीते गए 25 लाख रुपये का दावा करने के लिए ड्रिस्ट्रीब्यूशन फीस के रूप में 32,000 रुपये की मांग की गई थी. प्रधानमंत्री आवास (कार्यालय नहीं) से एक पत्र में बैंक खाते में 25 लाख रुपये जमा करने हेतु राष्ट्रपति के हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए 32,000 रुपये की मांग की गई थी.
जीएसटी कार्यालय से एक ने 7,100 रुपये की मांग की, जबकि आईटी विभाग के एक ने 32,000 रुपये की मांग की. रिटायर आईपीएस अधिकारी विजयकुमार की फोटो के साथ पुलिस का एक पत्र और एसबीआई के कुछ पत्र, जिसमें 1.25 करोड़ रुपये जमा दिखाने वाली पासबुक थी, इरोड निवासी मुरुगेसन से 2.9 लाख रुपये की ठगी करने के लिए इस्तेमाल किए गए फर्जी दस्तावेजों की सूची पूरी हुई.
सीबीआई अधिकारी बन की धोखाधड़ी
एक महिला 'सीबीआई अधिकारी' ने 49 वर्षीय व्यक्ति से 30,000 रुपये की और ठगी की. यह घटना 2022 में हुई थी और अब नई दिल्ली में सीबीआई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने मुरुगेसन द्वारा पीएमओ में शिकायत दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया है. मुरुगेसन ने दावा किया है कि पीएम की फोटो और फर्जी सीबीआई पहचान पत्र का इस्तेमाल कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है.
केबीसी लॉटरी के नाम पर किया फर्जीवाड़ा
एफआईआर के अनुसार, मुरुगेसन को सोशल मीडिया पर एक मैसेज मिला था, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने केबीसी मुंबई की लॉटरी में 25 लाख रुपये और केबीसी कोलकाता की लॉटरी में 75 लाख रुपये जीते हैं. बाद में अलग-अलग टेक्स के लिए डॉक्यूमेंट के साथ रकम को बढ़ाकर 5.6 करोड़ रुपये और 2.75 करोड़ रुपये कर दिया गया. जब उन्होंने 2.9 लाख रुपये दे दिए, तब उन्हें लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में मुरुगेसन ने साइबरक्राइमरपोर्टहेल्प@जीमेल.कॉम पर शिकायत की.
अलग-अलग टैक्स भी वसूले
खुद को नंदनी शर्मा बताने वाली एक 'सीबीआई अधिकारी' ने फिर प्राइज मनी दिलाने का वादा किया और समय के साथ 5,000 से 100 तक की राशि में 30,000 रुपये वसूल लिए. इसके बाद 'सीबीआई सुरक्षा जांच' के लिए फोन साइलेंट हो गया. उन्होंने एक एसयूवी की फोटो शेयर की, जिसमें दावा किया गया कि यह प्राइज मनी का हिस्सा है. साथ ही, उन्होंने 'ट्रैफिक पुलिस टैक्स' भी वसूला. आखिर में मुरुगेसन ने पीएमओ को पत्र लिखा.अब आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है.