Begin typing your search...

महा एग्जिट पोल: हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार और किसकी होगी हार, जानें किसे मिलेगी कितनी सीटें?

हरियाणा में वोटिंग ख़त्म हो गई है। राज्य की सभी सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले गए हैं। अब राज्य के 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोट पड़े हैं। हालांकि, वोटिंग के फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं। वोटिंग ख़त्म होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं।

महा एग्जिट पोल: हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार और किसकी होगी हार, जानें किसे मिलेगी कितनी सीटें?
X
( Image Source:  Social Media )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 6 Oct 2024 10:17 AM IST

हरियाणा में वोटिंग ख़त्म हो गई है। राज्य की सभी सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले गए हैं। अब राज्य के 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोट पड़े हैं। हालांकि, वोटिंग के फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं। वोटिंग ख़त्म होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें, खबर लिखे जाने तक ये आंकड़े सामने आए थे।

हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमानों पर कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, "हम (कांग्रेस-NC) जम्मू-कश्मीर में 50-61 सीटें जीतेंगे, जबकि हरियाणा में भी कांग्रेस 55-65 सीटों पर जीतेगी।"

कांग्रेस की बहुमत से सरकार का अनुमान

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने हरियाणा में भारी अंतर से कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई है। इस सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 19 से 29 सीटों पर बढ़त मिल रही है। वहीं, कांग्रेस 44 से लेकर 54 सीटों पर बढ़त बना रही है। इसके अलावा, अन्य के खाते में 5 से 16 सीटें आ सकती हैं।

कांग्रेस को जीत

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 20-32 सीट, कांग्रेस को 46-61 सीट, जेजेपी को 0-1, इनेलो को 2-3 और अन्य के खाते में 3-5 सीट मिलने का अनुमान है।

BJP को भारी बढ़त

मैट्रिज के सर्वे में हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से करीब 55 से 62 सीटों पर बीजेपी की बढ़त है। वहीं, पोल के अनुसार कांग्रेस को 18 से 24 सीटें मिल सकती है। इसके अलावा, INLD+ के पास भी 3 से 6 सीटें जाती दिख रही हैं और जेजेपी की शून्य से तीन सीटों पर बढ़त मिल रही है। अन्य के खाते में 2-5 सीटें जा सकती हैं।

कांग्रेस की आ रही सरकार

भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ सकती है। सर्वे में कांग्रेस को 44-54 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, सत्ताधारी बीजेपी को 19-12 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। आईएनएलडी और बीएसपी को 1-5 सीट और जेजेपी और एएसपी को 0-1 सीट मिल सकती हैं।

कांग्रेस को मिल रही ज्यादा सीट

ध्रुव रिसर्च एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 22-32, कांग्रेस को 50-64, जेजेपी, आईएनएलडी और आप को 0-0-0 जबकि अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं।

Haryana Election
अगला लेख