Begin typing your search...
मुझे ट्रंप ने US बुलाया, कहा खाना खाते हैं, पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: ...पूरा यूक्रेन हमारा है, 'ईरान के साथ जारी रहेगा परमाणु सहयोग'; पुतिन- पढ़ें 20 जून की बड़ी खबरें
मुझे ट्रंप ने US बुलाया, कहा खाना खाते हैं, पर मैंने कहा मुझे महाप्रभु की धरती में जाना है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि हाल ही में कनाडा में G7 समिट के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें वॉशिंगटन आने और डिनर पर चर्चा करने का न्योता दिया था. पीएम मोदी ने कहा, "ट्रंप जी ने कहा कि आप पास ही हैं, तो वॉशिंगटन आ जाइए, साथ डिनर करेंगे." लेकिन मैंने उनसे विनम्रता से कहा कि "महाप्रभु की भूमि पर आना मेरे लिए ज़्यादा जरूरी है." पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा की जनता का प्रेम और महाप्रभु के प्रति उनकी भक्ति ही उन्हें यहां खींच लाई.