Begin typing your search...

'मैं जिंदा हूं', मौत की खबरों के बीच ईरानी... ... Aaj ki Taaza Khabar: ...पूरा यूक्रेन हमारा है, 'ईरान के साथ जारी रहेगा परमाणु सहयोग'; पुतिन- पढ़ें 20 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-20 11:50:54

'मैं जिंदा हूं', मौत की खबरों के बीच ईरानी सर्वोच्च नेता के सलाहकार का दावा - कहा 'जीत अब करीब है'

'मैं जिंदा हूं', इन शब्दों के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली अकबर वेलायती ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें उनकी मौत का दावा किया गया था. एक वीडियो संदेश में वेलायती ने कहा कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही ईरान की 'जीत' देखने को मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि दुश्मनों का मनोबल गिराने और ईरानी जनता में भ्रम फैलाने के लिए इस तरह की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. वेलायती के इस बयान ने ईरान-इजरायल टकराव के बीच एक नया मोड़ ला दिया है.

और पढ़ें