AIMIM वाले इम्तियाज़ जलील एक बार फिर 'जलील' होंगे,... ... Aaj ki Taaza Khabar: यूपी में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, पढ़ें 9 अप्रैल की बड़ी खबरें
AIMIM वाले इम्तियाज़ जलील एक बार फिर 'जलील' होंगे, संजय निरुपम ने क्यों कही ये बात?

खुलदाबाद का नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गर्म है. महाराष्ट्र के मंत्री ने औरंगजेब की कब्र वाली जगह खुलदाबाद का नाम बदलकर रतनपुर करने की मांग की है, जिसका AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज़ जलील ने विरोध किया है. इस पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, '''खुलदाबाद' का नाम बदलने का प्रस्ताव बिल्कुल मान्य होगा और इम्तियाज़ जलील एक बार फिर 'जलील' होंगे." वहीं कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर बोलते हुए संजय निरुपम ने कहा, "शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने कुणाल कामरा को पैसे दिए और उन्हीं के निर्देश पर वह पैरोडी गाना बनाया गया." उन्होंने आरोप लगाया कि इस गाने के पीछे 'मातोश्री' (उद्धव ठाकरे का निवास) की भूमिका है. इस काम में मातोश्री के फंड का उपयोग हुआ है.'' संजय निरुपम ने कहा, "शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ता गायब हो चुके हैं, इसलिए अब वे राजनीति के लिए एक कॉमेडियन का सहारा ले रहे हैं." इन बयानों ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर गर्मागर्मी बढ़ा दी है, जहां नाम बदलने और राजनीतिक व्यंग्य जैसे मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है.