Begin typing your search...

मुर्शिदाबाद की हिंसा TMC द्वारा प्री प्लांड...... ... Aaj ki Taaza Khabar: यूपी में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, पढ़ें 9 अप्रैल की बड़ी खबरें

Published on: 2025-04-09 07:22:29

मुर्शिदाबाद की हिंसा TMC द्वारा प्री प्लांड... ममता सरकार पर WB BJP चीफ सुकांत मजूमदार का बड़ा हमला

मुर्शिदाबाद हिंसा पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'जब मैंने और संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तो हमें पहले से ही अंदेशा था कि ऐसा कुछ होगा. हमें पता था कि ममता बनर्जी 26000 शिक्षकों की नौकरी जाने के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगी. यह राज्य प्रायोजित हिंसा है.'

उन्होंने आगे पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में 2021 के चुनावों से पहले, जब CAB को CAA में बदला गया तो हमने राज्य में ऐसी हिंसा देखी; एक ट्रेन को जला दिया गया. मुर्शिदाबाद में इस तरह की घटनाएं होती हैं और ममता बनर्जी और TMC इन चीजों को आयोजित करती हैं. 2021 में मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की जान दांव पर लगी थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'महिलाओं के साथ बलात्कार होने वाला था. BSF को सीमावर्ती इलाकों में कदम रखना पड़ा. इस तरह हिंदू महिलाओं की इज्जत बच गई. पश्चिम बंगाल के हिंदू एकजुट हो रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आने वाले चुनावों में एक भी हिंदू ममता बनर्जी को वोट नहीं देगा. जब हमने नबान्नो के 'घेराव' का आह्वान किया था तो कुछ लोगों ने एक पुलिस वाहन को जला दिया था और अभिषेक बनर्जी ने कहा, अगर वह पुलिस की जगह वहां होते तो उन्होंने इन लोगों के सिर में गोली मार दी होती. मैं उनसे कहना चाहता हूं. अगर उनमें हिम्मत है तो सामने आएं और मुर्शिदाबाद में दो पुलिस वाहनों को जलाने और छह पुलिस वैन में तोड़फोड़ करने वाले लोगों से यही बात कहें.'

और पढ़ें