चंडीगढ़ में पहली COVID-19 मौत दर्ज, लुधियाना से... ... Aaj ki Taaza Khabar: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को धोखाधड़ी मामले में क्लीन चिट दी, पढ़ें 28 मई की बड़ी खबरें
चंडीगढ़ में पहली COVID-19 मौत दर्ज, लुधियाना से रेफर हुआ फिरोजाबाद का मरीज संक्रमित पाया गया
चंडीगढ़ में कोविड-19 का पहला मामला सामने आते ही एक 40 वर्षीय मरीज की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी और लुधियाना में काम करने वाले इस व्यक्ति को गंभीर सांस लेने की तकलीफ के चलते चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, वह मंगलवार को कोविड पॉजिटिव पाया गया और बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.
GMCH के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जी.पी. थामी ने पुष्टि की कि मरीज की हालत पहले से ही नाजुक थी और दो दिन पहले उसे अस्पताल में लाया गया था. मौत की खबर के साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है, क्योंकि अब तक शहर में कोई कोविड केस रिपोर्ट नहीं हुआ था.
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से फैल रहा है. अब चंडीगढ़ के लिए भी यह एक चेतावनी है कि लापरवाही घातक साबित हो सकती है.