अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट मामले के आरोपी जलाउद्दीन... ... Aaj ki Taaza Khabar: यशस्वी जायसवाल का शानदार अर्धशतक, राहुल-सुदर्शन सस्ते में आउट; पढ़ें 1 अगस्त की बड़ी खबरें
Published on: 2025-08-01 14:43:40
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट मामले के आरोपी जलाउद्दीन उर्फ छांगुर को भेजा गया जेल
#WATCH | Lucknow | On illegal religious conversion syndicate case accused Jalauddin Alias Chhangur sent to judicial Custody, advocate Azim Khan says, "A custody of 5 days by the ED has been completed today and he has been sent back to jail... This is a case of money laundering… pic.twitter.com/3A4MReDOSq
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट मामले के आरोपी जलाउद्दीन उर्फ छांगुर को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर अधिवक्ता अजीम खान ने कहा, "ईडी द्वारा 5 दिनों की हिरासत आज पूरी हो गई है और उसे वापस जेल भेज दिया गया है... यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और हम पर कोई आरोप वैध नहीं है. हमारे खातों की जांच की जा रही है और शिकायत दर्ज होने के बाद हम इन आरोपों के खिलाफ याचिका दायर करेंगे... छांगुर स्पष्ट रूप से कह रहा है कि वह पूरी तरह से निर्दोष है और सभी आरोप निराधार हैं. यह मामले को सांप्रदायिक बनाने के लिए सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है."