बिहार विवाद: शमा मोहम्मद बोलीं- कांग्रेस ने निंदा... ... Aaj ki Taaza Khabar: अबकी बार तेजस्वी सरकार.. नारे पर भड़के तेज प्रताप, बोले- जनता की सरकार आती है, व्यक्ति विशेष की नहीं; 30 अगस्त की बड़ी खबरें
Published on: 2025-08-30 15:56:03
बिहार विवाद: शमा मोहम्मद बोलीं- कांग्रेस ने निंदा की, जिम्मेदारी BJP-JDU सरकार की है
#WATCH | Delhi: On derogatory remarks against PM Modi and his mother in Bihar, Congress leader Shama Mohamed says, "We have strongly condemned this. There is a BJP and JDU government in Bihar. Our government is not there. Catch them, arrest them... Last year in the Lok Sabha… pic.twitter.com/rNyns1hBxS
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बिहार में पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार है, तो वे दोषियों को पकड़कर गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम ने खुद कांग्रेस पर 'मंगलसूत्र छीनकर मुस्लिमों को देने' जैसी टिप्पणी की थी. शमा मोहम्मद ने कहा कि पद की गरिमा को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री ने ही ठेस पहुंचाई है, इसलिए उन्हें कांग्रेस पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं.