Begin typing your search...

रूस ने अब तक शांति वार्ता की कोई सकारात्मक... ... Aaj ki Taaza Khabar: अबकी बार तेजस्वी सरकार.. नारे पर भड़के तेज प्रताप, बोले- जनता की सरकार आती है, व्यक्ति विशेष की नहीं; 30 अगस्त की बड़ी खबरें

Published on: 2025-08-30 15:04:20

 रूस ने अब तक शांति वार्ता की कोई सकारात्मक पहल नहीं की, पीएम  मोदी से बोले जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. बातचीत में उन्होंने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई चर्चाओं की जानकारी साझा की. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने अब तक शांति वार्ता की कोई सकारात्मक पहल नहीं की, बल्कि नागरिक ठिकानों पर हमले बढ़ाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक-संवेदना के लिए धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने आगामी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट से पहले आपसी पोज़िशन को लेकर समन्वय किया. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि भारत आवश्यक कदम उठाने और रूस को उचित संदेश देने के लिए तैयार है. उन्होंने जल्द ही पीएम मोदी से मिलने की इच्छा भी जताई.

और पढ़ें