Begin typing your search...

अखिलेश यादव ने तेजस्वी को बताया INDIA ब्लॉक का CM... ... Aaj ki Taaza Khabar: अबकी बार तेजस्वी सरकार.. नारे पर भड़के तेज प्रताप, बोले- जनता की सरकार आती है, व्यक्ति विशेष की नहीं; 30 अगस्त की बड़ी खबरें

Published on: 2025-08-30 13:41:09

अखिलेश यादव ने तेजस्वी को बताया INDIA ब्लॉक का CM चेहरा, BJP पर साधा निशाना

बिहार के पटना में पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर INDIA ब्लॉक की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करना हो तो तेजस्वी यादव सबसे उपयुक्त हैं. अखिलेश ने कहा, “तेजस्वी जी ने यहां काम करके दिखाया है. जब वे सरकार में थे तो नौकरियां दी गईं और अच्छे फैसले लिए.  इससे बेहतर चेहरा और कौन हो सकता है? मैं उन्हें पूरा भरोसा दिलाता हूं कि हम अपने अनुभव से उनका साथ देंगे.” वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर बिहार में दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर अखिलेश यादव ने कहा, “किसी भी प्रधानमंत्री या किसी महिला और मां के खिलाफ कोई नहीं बोल सकता, लेकिन यह चुनाव असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का है. आज भाजपा लोगों का वोट छीन रही है, कल जाति प्रमाणपत्र और राशन कार्ड भी छीन लेगी. यही भाजपा का तरीका है- एक मुद्दे से ध्यान हटाकर दूसरा मुद्दा ले आना. आज महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है.”

और पढ़ें