रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को दी मोहलत, रॉबर्ट... ... Aaj ki Taaza Khabar: ‘बीमारू से ब्रेकथ्रू राज्य तक’: अमित शाह ने गिनाईं यूपी की बदलती तस्वीर की वजहें
रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को दी मोहलत, रॉबर्ट वाड्रा मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर होगी बहस
दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को राहत देते हुए बहस के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है. यह मामला कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा है, जिसमें ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट हथियार कारोबारी संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित बताई जा रही है. कोर्ट ने ईडी को इस चार्जशीट पर विचार (consideration) को लेकर अपनी दलीलें पेश करने के लिए समय दिया है.
हालांकि, सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी भी जताई. कोर्ट ने कहा कि अब तक मामले में अनरिलाइड डॉक्यूमेंट्स (जिन दस्तावेजों पर एजेंसी भरोसा नहीं कर रही) की सूची दाखिल नहीं की गई है. अदालत ने ईडी को कड़ी हिदायत देते हुए निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई की तारीख तक सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची अदालत में पेश की जाए. अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में अगली सुनवाई पर ईडी की दलीलों पर सबकी नजरें टिकी होंगी.

