अमेरिका के जॉर्जिया में पारिवारिक विवाद से जुड़ी... ... Aaj ki Taaza Khabar: ‘बीमारू से ब्रेकथ्रू राज्य तक’: अमित शाह ने गिनाईं यूपी की बदलती तस्वीर की वजहें
अमेरिका के जॉर्जिया में पारिवारिक विवाद से जुड़ी गोलीबारी, एक भारतीय नागरिक की मौत, 4 लोगों की गई जान
अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में हुए एक दिल दहला देने वाले गोलीकांड में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. यह घटना कथित तौर पर पारिवारिक विवाद से जुड़ी बताई जा रही है. अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार तड़के जॉर्जिया के लॉरेंसविल शहर में एक घर के भीतर गोलीबारी हुई, जिसमें कुल चार लोगों की मौत हो गई. हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे.
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है. मृतकों में आरोपी की पत्नी मीमू डोगरा (43), गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरिश चंदर (38) शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हत्या, गंभीर हमला और बच्चों के प्रति क्रूरता समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

