Begin typing your search...

तेलंगाना के पेगड़ापल्ली गांव में 300 से ज्यादा... ... Aaj ki Taaza Khabar: ‘बीमारू से ब्रेकथ्रू राज्य तक’: अमित शाह ने गिनाईं यूपी की बदलती तस्वीर की वजहें

Published on: 2026-01-24 04:49:43

तेलंगाना के पेगड़ापल्ली गांव में 300 से ज्यादा कुत्ते मारे गए, सरपंच और सचिव मुख्य आरोपी

तेलंगाना के जगतियाल जिले के पेगड़ापल्ली गांव में लगभग 300 आवारा कुत्तों को कथित तौर पर जहरीली इंजेक्शन देकर मार दिया गया. इस मामले में गांव के सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCAA) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

और पढ़ें