Begin typing your search...

JNU में CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान: आज भी... ... Aaj ki Taaza Khabar: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में भारत ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग करने का फैसला; कुलदीप-राणा की वापसी

Published on: 2026-01-23 09:30:21

JNU में CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान: आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस

दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने नेताजी की रणनीतिक सोच, कूटनीति और सैन्य नेतृत्व को आज के वैश्विक परिदृश्य में भी बेहद प्रासंगिक बताया.

जनरल अनिल चौहान ने कहा कि 'आज भी जब भारत एक बहु-केंद्रित, अस्थिर और अनिश्चित वैश्विक व्यवस्था के बीच अपनी राह तय कर रहा है, ऐसे समय में नेताजी की assertive diplomacy और strategic realism पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक हैं. नेताजी ने एक सरकार बनाई, सेना खड़ी की, सैन्य अभियानों की योजना बनाई, गठबंधनों पर बातचीत की और उस सेना के लिए लॉजिस्टिक्स तक का प्रबंधन किया.”

उन्होंने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने यह साबित किया कि राजनीतिक दृष्टि, चतुर कूटनीति और सैन्य अभियानों के बीच कितना गहरा और आवश्यक संबंध होता है. “वह मूल रूप से एक क्लासिकल मिलिट्री लीडर थे. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर इंडियन नेशनल आर्मी (INA) की उपलब्धियों का पूरा प्रभाव आज भी पूरी तरह से पहचाना जाना बाकी है,” 

और पढ़ें