Begin typing your search...

दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारी, कर्तव्य... ... Aaj ki Taja Khabar: नोएडा इंजीनियर मौत मामला - पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, दम घुटने से गई युवराज की जान

Published on: 2026-01-19 01:52:29

दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारी, कर्तव्य पथ पर परेड का अभ्यास जारी

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र अपने सबसे बड़े राष्ट्रीय उत्सव के लिए तैयार है. कर्तव्य पथ से सामने आए दृश्यों में ठंडी सोमवार सुबह देशभक्ति की धुनों पर सधे कदमों से मार्च करते परेड दल नजर आए. अनुशासित टुकड़ियाँ, तालमेल और जोश के साथ अभ्यास करती दिखीं, जो 26 जनवरी की भव्य परेड की झलक पेश करता है. इस साल भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, जिसमें सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय गौरव का प्रदर्शन होगा.

और पढ़ें