Begin typing your search...
केरल हाईकोर्ट का कड़ा रुख- मुनम्बम जमीन को वक्फ... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिलीप जायसवाल बोले- सीट बंटवारे का मसला सुलझा, एक- दो दिन में होगा उम्मीदवारों का एलान; 10 अक्टूबर की बड़ी खबरें
केरल हाईकोर्ट का कड़ा रुख- मुनम्बम जमीन को वक्फ घोषित करने पर वक्फ बोर्ड को फटकार
केरल हाईकोर्ट ने मुनम्बम की जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित करने पर केरल वक्फ बोर्ड (KWB) को कड़ी फटकार लगाई है. न्यायमंडल के न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारि और न्यायमूर्ति श्याम कुमार वीएम ने यह टिप्पणी करते हुए एकल न्यायाधीश के आदेश को रद्द कर दिया, जिसने पहले राज्य सरकार द्वारा बनाई गई जांच आयोग की स्थापना को खारिज कर दिया था. यह आयोग लगभग 600 परिवारों के अधिकारों की जांच करने वाला था, जो जमीन के वक्फ घोषित होने के बाद बेदखली का सामना कर रहे थे.