Begin typing your search...

तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी के वादे पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिलीप जायसवाल बोले- सीट बंटवारे का मसला सुलझा, एक- दो दिन में होगा उम्मीदवारों का एलान; 10 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-10 05:30:20

तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी के वादे पर JDU ने साधा निशाना

RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा हर घर में सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह सदी का सबसे बड़ा झूठ है. RJD और तेजस्वी यादव ने झूठ और छल की कला में महारत हासिल कर ली है. उनके माता-पिता के शासनकाल में, बंदूकें बांटने और फिरौती के लिए अपहरण करने के अलावा बिहार में कोई उद्योग फल-फूल नहीं पाया."

राजीव रंजन ने आगे कहा, "लालू यादव ने नौकरी पाने और अपने खजाने भरने के लिए फोडर घोटाला किया. अब ऐसे लोग क्या नौकरियां देंगे? नौकरी तो नीतीश कुमार ने दी. 10 लाख नौकरियां दी गईं. अब कैबिनेट ने 2025-2030 के लिए 1 करोड़ नौकरियों का निर्णय भी मंजूर कर दिया है. जनता आपकी विश्वसनीयता देखती है और आपकी भरोसेमंदी आपके रिकॉर्ड पर निर्भर करती है, जिसमें तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी असफल रहे हैं."

और पढ़ें