देशभक्ति निभाना इतना मुश्किल क्यों? सलमान खुर्शीद... ... Aaj ki Taaza Khabar: ड्रोन अटैक के बाद फिर साथ बैठे रूस-यूक्रेन! शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू, पढ़ें 2 जून की बड़ी खबरें
देशभक्ति निभाना इतना मुश्किल क्यों? सलमान खुर्शीद का तंज, कांग्रेस पर ही सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. सरकार के आतंकवाद विरोधी अभियान को समर्थन देने गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे खुर्शीद ने कहा, "आजकल देशभक्ति निभाना बहुत मुश्किल हो गया है, जब अपने ही लोग राजनीतिक निष्ठाएं गिनने बैठ जाते हैं." उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस पार्टी के अंदर खुद मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद उदित राज ने शशि थरूर को सरकार के समर्थन वाले बयानों पर "बीजेपी का सुपर प्रवक्ता" कह दिया था, जिसे पार्टी नेता जयराम रमेश ने भी समर्थन दे दिया. हालांकि सलमान खुर्शीद ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका यह बयान पार्टी के भीतर देशभक्ति को लेकर उठ रहे सवालों और अंदरूनी खींचतान पर एक परोक्ष हमला माना जा रहा है. क्या यह कांग्रेस के भीतर विचारों की असहिष्णुता की ओर इशारा है?