Begin typing your search...

मधुबनी आर्ट साड़ी पहनकर पहुंची निर्मला... ... Budget 2025: 11 बजे खुलेगा बजट का 'लाल बक्सा', हो सकते हैं ये 10 एलान

Published on: 2025-02-01 04:10:19

मधुबनी आर्ट साड़ी पहनकर पहुंची निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है. दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब एफएम ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया। दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और एफएम से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.

और पढ़ें