Begin typing your search...
5 महीनों की जेल के बाद छूटे चिन्मय कृष्ण दास! ... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'संघियों को हमारे एजेंडे पर यूं ही नचाते रहेंगे', केंद्र के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू यादव, पढ़ें 30 अप्रैल की बड़ी खबरें
5 महीनों की जेल के बाद छूटे चिन्मय कृष्ण दास!

बांग्लादेश हाईकोर्ट ने बुधवार को ISKCON के पूर्व नेता चिन्मय कृष्ण दास को जमानत दे दी. उनकी पिछले साल हुई गिरफ्तारी ने बड़ा बवाल खड़ा किया था और भारत-बांग्लादेश रिश्तों में खटास बढ़ा दी थी. दास को 25 नवंबर 2024 को देशद्रोह जैसे गंभीर आरोपों में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इन आरोपों को “न्यायिक उत्पीड़न” बताते हुए कड़ी निंदा की थी.

