Begin typing your search...

दिल्‍ली में जीपीएस से होगी टैंकरों की निगरानी, जल... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'संघियों को हमारे एजेंडे पर यूं ही नचाते रहेंगे', केंद्र के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू यादव, पढ़ें 30 अप्रैल की बड़ी खबरें

Published on: 2025-04-30 08:31:48

दिल्‍ली में जीपीएस से होगी टैंकरों की निगरानी, जल संकट से निपटने का सीएम ने बताया प्‍लान

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जल बोर्ड की अहम बैठक के बाद राजधानी की गर्मियों की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, "हर साल गर्मियों में दिल्ली के सामने सबसे बड़ी चुनौती जल संकट होती है. इसके साथ ही सीवर सिस्टम की देखरेख और यमुना की सफाई भी ज़रूरी है, ये सभी आपस में जुड़े हुए मुद्दे हैं." उन्होंने आगे बताया कि जल आपूर्ति व्यवस्था को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. सीएम ने कहा, "इसके लिए हमने टैंकरों की निगरानी के लिए GPS लगाया है और Command and Control Center के ज़रिए शेड्यूलिंग पर नजर रखी जा रही है. यही सेंटर जनता की शिकायतों का तुरंत समाधान करता है और ज़रूरतों की पूर्ति सुनिश्चित करता है." रेखा गुप्ता का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट की खबरें सामने आ रही हैं और यमुना सफाई को लेकर विपक्षी दलों ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

और पढ़ें