यह टाटा समूह का सबसे काला दिन है; टाटा ग्रुप के के... ... एयर इंडिया के Dreamliner विमानों की जांच तेज, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले गौतम अडानी; 13 जून की बड़ी खबरें
यह टाटा समूह का सबसे काला दिन है; टाटा ग्रुप के के चेयरमैन
जो कुछ भी कल हुआ, वह बिल्कुल अकल्पनीय था. हम सभी गहरे सदमे और शोक में हैं. किसी एक ऐसे व्यक्ति को खोना, जिसे हम जानते हैं . यह अपने आप में एक त्रासदी है, लेकिन एक साथ इतने लोगों की जान जाना. इसे समझ पाना भी बेहद मुश्किल है। यह टाटा समूह के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है. इस समय शब्द कोई सांत्वना नहीं दे सकते, लेकिन मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं जिन्होंने अपने करीबी खोए या जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. हम उनके साथ हैं...
आप जानते हैं कि बीते 24 घंटों में भारत, यूके और अमेरिका से जांच टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं ताकि इस दुर्घटना की जांच हो सके. हम उनकी पूरी मदद कर रहे हैं और जांच में पूरी पारदर्शिता बरतेंगे. हम ये ज़िम्मेदारी उन परिवारों और प्रियजनों के प्रति निभाएंगे, हमारे पायलट्स और क्रू के प्रति निभाएंगे और आप सभी के प्रति भी निभाएंगे. एक बार जब सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, हम पूरी पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक रूप से बताएंगे कि यह त्रासदी कैसे घटी?