Begin typing your search...

अहमदाबाद विमान हादसा: रविवार शाम तक जारी होगी... ... एयर इंडिया के Dreamliner विमानों की जांच तेज, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले गौतम अडानी; 13 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-13 11:10:45

अहमदाबाद विमान हादसा: रविवार शाम तक जारी होगी डीएनए रिपोर्ट, शुरू होगी शवों की पहचान

 

अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में मृतकों की पहचान को लेकर अहम प्रगति सामने आई है. प्रशासन ने बताया है कि रविवार शाम तक डीएनए रिपोर्ट्स सभी पीड़ित परिवारों को सौंप दी जाएंगी. जिन परिवारों ने अपने डीएनए सैंपल दिए हैं, उन्हें फोन के जरिए सूचित किया जाएगा और संबंधित अस्पताल या सुविधा केंद्र पर बुलाया जाएगा. गुजरात के स्‍थानीय अखबार दिव्‍य भास्‍कर ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि, डीएनए मिलान के बाद मृतकों की पहचान सुनिश्चित कर ली जाएगी और उसी शाम से शवों को सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. हादसे में 241 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से कई शव बुरी तरह जल चुके थे. ऐसे में डीएनए परीक्षण ही एकमात्र भरोसेमंद विकल्प था पहचान के लिए, जिसकी प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी रही. प्रशासनिक अधिकारियों और फॉरेंसिक टीमों ने बताया कि अब तक 200 से अधिक डीएनए सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं, और पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को सुरक्षित रखा गया है.

और पढ़ें