Begin typing your search...
पहली बार किसी भारतीय ने छुआ ISS का 'Cupola'! ... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत ने रचा इतिहास, एजबेस्टन में पहली बार दर्ज की जीत; इंग्लैंड को 336 रन से हराया- पढ़ें 6 जुलाई की बड़ी खबरें
पहली बार किसी भारतीय ने छुआ ISS का 'Cupola'!
भारतीय गगनयान यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो 26 जून को 14 दिन के मिशन पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे, अब आइकॉनिक 'कूपोला' से पृथ्वी को निहारते हुए नजर आए. वे स्वस्थ, मुस्कुराते और उत्साहित दिखे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी पर कोई सीमा नजर नहीं आती — सब एक जैसा दिखता है. Axiom Space के अनुसार, शुक्ला समेत पूरी टीम ने अब तक 9 दिनों में विज्ञान, तकनीक और वैश्विक सहयोग से जुड़ी रिसर्च पूरी की है, जो भविष्य की अंतरिक्ष यात्राओं और धरती पर जीवन को बेहतर बनाने में सहायक हो सकती हैं.