अमरनाथ यात्रा 2025 : सुरक्षा में तैनात होंगी 581... ... Aaj ki Taaza Khabar: ब्रेकअप! 'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते', एलन मस्क और ट्रंप के बीच तनातनी; पढ़ें 5 जून की बड़ी खबरें
अमरनाथ यात्रा 2025 : सुरक्षा में तैनात होंगी 581 CAPF कंपनियां, पहली बार जैमर और ड्रोन से निगरानी
इस साल श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की 581 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. यह यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी, जो पहली बार 38 दिनों की संक्षिप्त अवधि में आयोजित की जा रही है. सुरक्षा के लिए पहली बार यात्रा काफिले के साथ जैमर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग या धमकी को रोका जा सके. काफिले के मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों को यात्रा के दौरान पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सड़क खोलने वाली पार्टियां (ROPs) मार्गों की सुरक्षा और सफाई करेंगी, त्वरित कार्रवाई दल (QATs) खतरे पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगे, और बम निवारण दस्ते (BDS) विस्फोटकों का पता लगाएंगे तथा उन्हें निष्क्रिय करेंगे. इसके अलावा, के9 यूनिट (विशेष प्रशिक्षित कुत्ते) और ड्रोन से हवाई निगरानी की जाएगी. ये सभी व्यवस्था पहलगाम और बालटाल मार्गों पर अमरनाथ गुफा के लिए लागू होंगी.