Begin typing your search...

बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को... ... Aaj ki Taaza Khabar: ब्रेकअप! 'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते', एलन मस्क और ट्रंप के बीच तनातनी; पढ़ें 5 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-05 10:42:17

बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को RCB देगी 10 लाख रुपये की मदद

बेंगलुरु में हुई दुखद भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और इसका असर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के परिवार पर भी गहराई से पड़ा है. इस हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए RCB ने एक भावनात्मक और मानवीय फैसला लिया है. टीम ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों को 10 रुपये लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे इस मुश्किल समय में अपने जीवन को फिर से संवार सकें. इसके अलावा, हादसे में घायल हुए प्रशंसकों की मदद के लिए ‘RCB Cares’ नाम से एक विशेष फंड भी बनाया गया है. इस फंड के ज़रिए इलाज, पुनर्वास और अन्य ज़रूरतों में सहायता दी जाएगी. RCB ने अपने बयान में कहा कि उनके फैंस सिर्फ समर्थक नहीं, बल्कि उनके दिल की धड़कन हैं, और टीम हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है, ृजीत के जश्न में भी, और इस गहरे शोक के पल में भी. RCB ने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल मदद नहीं, बल्कि एकजुटता और इंसानियत की मिसाल है, जो दिखाता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि दिलों का रिश्ता है.

और पढ़ें