Begin typing your search...
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, 65% आरक्षण... ... Aaj ki Taaza Khabar: ब्रेकअप! 'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते', एलन मस्क और ट्रंप के बीच तनातनी; पढ़ें 5 जून की बड़ी खबरें
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, 65% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में नहीं डाल पाने पर साधा निशाना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक पत्र के जरिए नीतीश को घेरते हुए कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी, तब 65% आरक्षण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था. लेकिन अब अपनी ही सरकार में रहते हुए नीतीश कुमार इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं करवा सके. तेजस्वी ने आगे कहा, "बाकी जो करना है, वो हम करेंगे." साथ ही उन्होंने उन नेताओं पर भी निशाना साधा जो दलित-आदिवासी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्गों का वोट लेकर अब RSS-BJP की पालकी उठाने में लगे हैं. तेजस्वी ने इस तरह के नेताओं को "अवसरवादी और सुविधाभोगी" करार देते हुए कहा कि बिहार की न्यायप्रिय जनता अब इन्हें समझ चुकी है और उचित समय पर जवाब देगी.