राम मंदिर में पूरी हुई प्राण प्रतिष्ठा, भव्य दरबार... ... Aaj ki Taaza Khabar: ब्रेकअप! 'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते', एलन मस्क और ट्रंप के बीच तनातनी; पढ़ें 5 जून की बड़ी खबरें
राम मंदिर में पूरी हुई प्राण प्रतिष्ठा, भव्य दरबार में विराजे राजा राम

22 जनवरी 2024 को जब रामलला बाल स्वरूप में राम जन्मभूमि के गर्भगृह में विराजे, तब से अयोध्या में श्रद्धालुओं का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा था. लेकिन अब अयोध्या ने एक और ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पड़ाव पार कर लिया है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अब प्रथम तल पर राजा राम के रूप में अपने दिव्य दरबार में विराजमान हो चुके हैं. यह नज़ारा केवल एक मूर्ति दर्शन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था के एक युग के पुनर्जन्म का प्रतीक बन गया है.

राजा राम के इस दरबार में भगवान श्रीराम अकेले नहीं हैं. उनके साथ माता सीता, भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ भी विराजमान हैं. यह भव्य मंचन त्रेतायुग के रामराज्य की झलक प्रस्तुत करता है, जैसा कि रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने वर्णन किया है, ‘रामराज बैठे त्रैलोका, हरषित भये गए सब सोका.’ यह दृश्य आज की अयोध्या में सजीव हो उठा है, जहां हर श्रद्धालु अपनी आंखों से एक स्वर्णिम युग का अनुभव कर रहा है.