Begin typing your search...

असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान: पाकिस्तान ने रचा... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'क्रिकेटरों के साथ रील्स बनाने में बिजी थी सरकार' भगदड़ पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, पढ़ें 4 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-04 11:17:26

असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान: पाकिस्तान ने रचा पहलगाम हमला, TRF सिर्फ दिखावा है

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी अगुवाई में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने चार देशों का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत का पक्ष मजबूती से रखा और पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता को उजागर किया. हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने बताया कि जिन देशों का उन्होंने दौरा किया, उनमें से सभी या तो OIC (Organisation of Islamic Cooperation) के सदस्य हैं या Gulf Cooperation Council (GCC) का हिस्सा. ओवैसी ने बताया, "हमने वहां Pahalgam आतंकवादी हमले का ज़िक्र प्रमुखता से किया. हमने इन देशों को बताया कि 'The Resistance Front' (TRF) कोई अचानक बना संगठन नहीं है, बल्कि ये लश्कर-ए-तैयबा का ही नया नाम है. भारत ने पहले ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1262 के तहत यह बात स्पष्ट कर दी थी." उन्होंने आगे कहा, “हमने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की 15 अप्रैल की भड़काऊ स्पीच का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने खुलेआम भारत के खिलाफ कट्टरपंथी भाषा का इस्तेमाल किया. हमने समझाया कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, और अब वक्त है कि इस पर वैश्विक इस्लामी और खाड़ी देशों को गंभीर रुख अपनाना चाहिए.” इस दौरे को ओवैसी ने "राजनयिक स्तर पर एक मजबूत भारतीय जवाब" बताया और कहा कि भारत के मुस्लिम नेताओं की विदेशों में भूमिका यह दिखाती है कि देश की विविधता ही इसकी ताकत है.

और पढ़ें