Begin typing your search...

आतंक को पालने वाले पाकिस्तान को ADB से 800 मिलियन... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'क्रिकेटरों के साथ रील्स बनाने में बिजी थी सरकार' भगदड़ पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, पढ़ें 4 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-04 10:24:53

आतंक को पालने वाले पाकिस्तान को ADB से 800 मिलियन डॉलर का बेलआउट, भारत के विरोध के बावजूद मंजूरी

भारत के तीखे विरोध के बावजूद एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने पाकिस्तान को 800 मिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज मंजूर कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को फंडिंग देने और उन्हें संरक्षण देने के गंभीर आरोप लंबे समय से लगे हैं. भारत ने ADB और अन्य वैश्विक वित्तीय संस्थाओं को स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक मदद उसे और अधिक आतंक फैलाने का साहस देगी. ADB का यह पैकेज दो हिस्सों में बंटा है - 300 मिलियन डॉलर की पॉलिसी-बेस्ड लोन और 500 मिलियन डॉलर की प्रोग्राम-बेस्ड गारंटी. इस रकम का उद्देश्य पाकिस्तान की लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करना बताया गया है, लेकिन भारत की आपत्ति यह रही कि ये फंड आखिरकार आतंकी नेटवर्क को ही फायदा पहुंचा सकते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान को इससे पहले IMF से भी 1 बिलियन डॉलर (लगभग ₹8,500 करोड़) का बेलआउट मिला था.

और पढ़ें