Begin typing your search...

लोहिया ने कहा था राम उत्तर-दक्षिण जोड़ने वाले... 3... ... Aaj ki Taaza Khabar: 3 भाषा विवाद के बीच RSS चीफ का बयान, अप्रैल-जून में पड़ेगी भीषण गर्मी, पढ़ें 31 मार्च की दिनभर की खबरें

Published on: 2025-03-31 13:23:28

लोहिया ने कहा था राम उत्तर-दक्षिण जोड़ने वाले... 3 भाषा विवाद के बीच RSS चीफ का बड़ा बयान

नागपुर में शिव तांडव स्तोत्र कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं, 'राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि भगवान राम उत्तर और दक्षिण को जोड़ने वाले हैं, भगवान कृष्ण पश्चिम और पूर्व को जोड़ते हैं, और भगवान शिव सभी में बसते हैं। अगर हम इसे समझ लें, तो हम भगवान शिव को समझ सकते हैं। भगवान शिव अपने लिए कुछ नहीं चाहते, वे केवल देते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'वे देवों के देव महादेव हैं, लेकिन वे अन्य देवताओं की तरह भव्यता से नहीं रहते, बल्कि वे श्मशान में रहते हैं. वे अमृत नहीं पीते, बल्कि विष पीते हैं. वे बहुत शक्तिशाली हैं. लोगों की अपनी राय होती है, चर्चा को 'मंथन' कहते हैं. इससे निकलने वाली सहमति को 'अमृत' कहते हैं. बहस होती है. यह लड़ाई नहीं है. इस प्रक्रिया में कुछ हलाहल (विष) निकलता है. अगर हम इसे नियंत्रित नहीं करते हैं तो यह हमें खत्म कर देगा. भगवान शिव इसे पी जाते हैं। लेकिन वे कैलाश पर रहते हैं.'

और पढ़ें