Begin typing your search...

बीमा के पैसे के लिए अपने ही बेटे का कर दिया झूठा... ... Aaj ki Taaza Khabar: 3 भाषा विवाद के बीच RSS चीफ का बयान, अप्रैल-जून में पड़ेगी भीषण गर्मी, पढ़ें 31 मार्च की दिनभर की खबरें

Published on: 2025-03-31 11:30:40

बीमा के पैसे के लिए अपने ही बेटे का कर दिया झूठा अंतिम संस्कार, दिल्ली के नजफगढ़ से धोखाधड़ी का मामला

दिल्ली के नजफगढ़ बीमा धोखाधड़ी मामले पर डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा, '5 मार्च 2025 को, हमें एक व्यक्ति की पीसीआर कॉल मिली, जिसमें उसने अपने बेटे की बाइक दुर्घटना की सूचना दी थी. शिकायतकर्ता सतीश ने कहा कि उसके बेटे गगन की बाइक दुर्घटना हो गई है, तब आईओ ने उन्हें आकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा, जिस पर सतीश ने कहा कि वह बाद में आएगा.'

इसके बाद 11 मार्च को आईओ ने फिर से सतीश से संपर्क किया और उसने जवाब दिया कि उसके बेटे गगन की मृत्यु हो गई है और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मामला संदिग्ध लग रहा था.

एसीपी नजफगढ़ ने एक पूरी रिपोर्ट मंगवाई और आईओ ने इसकी जांच की. यह पाया गया कि इस तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई थी, न ही चेहरे को साबित करने के लिए कोई सीसीटीवी फुटेज थी, न ही किसी स्थानीय मुखबिर ने ऐसी किसी बात की पुष्टि की. कॉल करने वाले सतीश को बुलाया गया और फिर पूछताछ की गई.

और पढ़ें