Begin typing your search...
तमिलनाडु के पेरुमल मंदिर को मिली 57,20,727 रुपये... ... Aaj ki Taaza Khabar: CM नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए विधायक, पढ़ें 26 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
तमिलनाडु के पेरुमल मंदिर को मिली 57,20,727 रुपये का रिकॉर्ड हुंडी

तमिलनाडु के कांचीपुरम के वरदराज पेरुमल मंदिर को 57,20,727 रुपये का रिकॉर्ड हुंडी प्राप्त हुआ, जिसमें नकदी, 91.34 ग्राम सोना, 311.75 ग्राम चांदी और विदेशी मुद्राएं शामिल हैं. मंदिर के अधिकारियों की देखरेख में संग्रह की गणना की जा रही है.
बृहदेश्वर मन्दिर शिव पेरूमल का निर्माण राजा राजचोल ने 1010 ई. में कराया था. इस मन्दिर ने 2010 में अपने 1000 वर्ष पूरे कर लिए. इसे राजाराजेश्वर मन्दिर, राजाराजेश्वरम और पेरुवुदया मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है.