Begin typing your search...

अमित शाह ने बताया, 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस'... ... Aaj ki Taaza Khabar: हिमाचल में बादल फटने से तबाही: 2 की मौत, 20 लोगों को बहने की खबर- पढ़ें 25 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-25 11:54:47

अमित शाह ने बताया, 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' नाम क्‍यों दिया गया

आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज हम आज़ादी के बाद के भारत के सबसे काले अध्याय को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. हमें आपातकाल की यादों को जिंदा रखना होगा, ताकि वह कभी दोहराया न जाए और देश की युवा पीढ़ी संविधान के महत्व को समझे और एक संगठित समाज की ओर बढ़े." अमित शाह ने कहा कि इसी सोच के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' (Samvidhan Hatya Diwas) के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे कहा, "देश में पहली बार 1975 में एक निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार ने संविधान को कुचलकर सत्ता बचाने के लिए आपातकाल थोपा. यह घटना सिर्फ एक राजनैतिक भूल नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक आत्मा पर हमला था."

और पढ़ें