Begin typing your search...
99% मतदाता कवर, 21.6 लाख मृत, 31.5 लाख प्रवासी और... ... Aaj ki Taaza Khabar: लंदन में मोदी का जलवा! कीर स्टारमर से गुफ्तगू के बाद अब बारी है किंग चार्ल्स से मुलाकात की- पढ़ें 24 जुलाई की बड़ी खबरें
99% मतदाता कवर, 21.6 लाख मृत, 31.5 लाख प्रवासी और 1 लाख लापता
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार SIR (Special Summary Revision) के तहत एक अहम अपडेट जारी किया है. आयोग के अनुसार, राज्य में 99% योग्य मतदाताओं को कवर किया जा चुका है. बीएलओ/बीएलए की रिपोर्ट के अनुसार:
21.6 लाख मतदाता मृत घोषित.
31.5 लाख मतदाता स्थायी रूप से दूसरे स्थानों पर पलायन कर चुके.
7 लाख मतदाता दो स्थानों पर पंजीकृत पाए गए.
1 लाख मतदाता लापता
अब तक 7.21 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म (91.32%) प्राप्त कर डिजिटाइज किए जा चुके हैं. बाकी के फॉर्म्स और रिपोर्ट्स भी सत्यापन के लिए अपलोड किए जा रहे हैं ताकि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में अंतिम संशोधन किया जा सके.