भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को कोर्ट से मिली राहत
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि 2019 से 2022 के बीच हुए इस घोटाले में चैतन्य को अपराध की कमाई (POC) के तौर पर करीब ₹16.70 करोड़ प्राप्त हुए. 18 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेशी के बाद ED अधिकारियों के साथ वह कोर्ट से बाहर निकले. अब मामले की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं.