Begin typing your search...
किसी भी भारतीयों की पढ़ाई पर कोई रोक नहीं...... ... Aaj ki Taaza Khabar: पहलगाम टेररिस्ट अटैक पर PM मोदी की पाकिस्तान को वार्निंग, पढ़ें 22 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
किसी भी भारतीयों की पढ़ाई पर कोई रोक नहीं... ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग अफवाहों को किया खारिज

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा कि यह दावा कि कुछ खास भारतीय राज्यों से भारतीय यूनिवर्सिटी के छात्रों के आवेदनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है या उन्हें सीमित किया जा रहा है. यह पूरी तरह से गलत है.'
बयान में आगे कहा गया कि वर्तमान में 125,000 से अधिक भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे हैं. किसी भी देश से छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा समूह और ऑस्ट्रेलियाई सरकार हमारे वैश्विक मानकों के अनुरूप भारतीय छात्र वीजा आवेदनों पर कार्रवाई जारी रखे हुए है. शिक्षा के क्षेत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत मजबूत संबंध बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों को बहुत महत्व देता है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार हमारे यूनिवर्सिटी और ऑस्ट्रेलियाई समाज में उनके योगदान का स्वागत करती है.