Begin typing your search...
फायरिंग की घटना पर सिंगर राहुल यादव उर्फ... ... Aaj ki Taaza Khabar: SIR मुद्दे पर गरजेगा INDIA गठबंधन! कल संसद में उठेगी आवाज- पढ़ें 21 जुलाई की बड़ी खबरें
फायरिंग की घटना पर सिंगर राहुल यादव उर्फ फज़िलपुरिया ने क्या कुछ कहा?
फायरिंग की घटना पर सिंगर राहुल यादव उर्फ फज़िलपुरिया ने कहा , 14 तारीख को मैं फज़िलपुर से अपने घर के लिए निकला था...गांव के पीछे वाली सड़क पर एक सफेद कार ने मुझे ओवरटेक किया, तभी गोलियों की आवाज़ सुनाई दी. मैंने ध्यान नहीं दिया और सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहा, लेकिन पीछे वालों को शक हुआ. फिर वही कार आगे जाकर रुक गई और रास्ता ब्लॉक कर दिया, जब उसमें बैठे लोग नीचे उतरकर भागे तो मैंने अपनी कार से उनका पीछा किया... उस समय मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ. शुरू में मुझे लगा ये वही लोग हैं जिन्होंने सिद्धू मूसे वाला के वक्त हमें धमकाया था... लेकिन अब नई कड़ियाँ सामने आ रही हैं उसी रात जब मैं पुलिस के सामने बयान दे रहा था, तभी मुझे एक कॉल आई. कॉल करने वाला पंजाबी नाम से धमकी दे रहा था. मैं उसका नाम सही समय आने पर बताऊंगा...