Begin typing your search...
गोवा से इंदौर आ रही IndiGo फ्लाइट की लैंडिंग से... ... Aaj ki Taaza Khabar: SIR मुद्दे पर गरजेगा INDIA गठबंधन! कल संसद में उठेगी आवाज- पढ़ें 21 जुलाई की बड़ी खबरें
गोवा से इंदौर आ रही IndiGo फ्लाइट की लैंडिंग से पहले तकनीकी खराबी
21 जुलाई 2025 को गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डाबोलिम) से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली IndiGo की फ्लाइट 6E 813 में लैंडिंग से ठीक पहले एक तकनीकी खराबी (Technical Snag) आ गई। हालांकि पायलट और क्रू की सतर्कता के चलते विमान सुरक्षित रूप से इंदौर में लैंड कर गया. IndiGo के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को अब निर्धारित नियमों के तहत आवश्यक तकनीकी जांच से गुजरना होगा, उसके बाद ही वह अगली उड़ान के लिए रवाना हो सकेगा.