Begin typing your search...

2017 से पहले यूपी में हर तीसरे दिन दंगा होता था,... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का प्रमोशन, फील्‍ड मार्शल बनाया गया, 20 मई की बड़ी खबरें

Published on: 2025-05-20 09:21:39

2017 से पहले यूपी में हर तीसरे दिन दंगा होता था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे: सीएम योगी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में 60 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश अराजकता और भय के माहौल में जकड़ा हुआ था.

उन्होंने कहा, "2017 से पहले यूपी की सड़कों पर शाम होते ही कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था. उपद्रवी खुलेआम सड़क पर उत्पात मचाते थे. बेटियां घर से निकलने में डरती थीं, व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे. हर तीसरे दिन कहीं न कहीं दंगा होता था. त्योहार आने से पहले लोगों के दिलों में डर घर कर जाता था.

किसी को नहीं पता होता था कि अगला पल क्या लाएगा. विकास ठप पड़ा था, एक तरफ हिंसा थी, दूसरी ओर अंधकार. इन दोनों का समन्वय समाजवादी पार्टी और उससे पहले की सरकारें थीं." मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब प्रदेश विकास की राह पर है, और कानून का राज स्थापित हो चुका है.

और पढ़ें