Begin typing your search...
ईरान को सता रहा साबर हमले का डर, देश में इंटरनेट... ... Aaj ki Taaza Khabar: ...पूरा यूक्रेन हमारा है, 'ईरान के साथ जारी रहेगा परमाणु सहयोग'; पुतिन- पढ़ें 20 जून की बड़ी खबरें
ईरान को सता रहा साबर हमले का डर, देश में इंटरनेट और फोन पर पूरी तरह ब्लैकआउट
इज़रायल के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच, ईरान ने देशभर में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. ईरानी संचार मंत्रालय ने इसे 'जरूरी और अस्थायी कदम' बताया है, जिससे इज़रायल की कथित साइबर हमलों की बाढ़ को रोका जा सके. मंत्रालय के मुताबिक, यह कदम डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की रक्षा के लिए उठाया गया है, ताकि राष्ट्रीय संचार तंत्र में सेंध से बचाव किया जा सके.