Begin typing your search...

चिराग पासवान ने जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की... ... Aaj ki Taaza Khabar: ड्रोन अटैक के बाद फिर साथ बैठे रूस-यूक्रेन! शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू, पढ़ें 2 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-02 09:33:10

चिराग पासवान ने जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, बोले- दिल्ली में रहकर बिहार नहीं बदल सकता

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह अब दिल्ली नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि खुद को लंबे समय तक केंद्र में नहीं देखता। मेरी राजनीति की सोच शुरू से बिहार और बिहारी जनता को लेकर रही है."

चिराग ने कहा कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' उनका विज़न है और बिहार को विकसित राज्यों की सूची में लाना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने यह भी माना कि सांसद बनने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि सिर्फ दिल्ली में रहकर वह बदलाव नहीं ला सकते. इसलिए उन्होंने पार्टी से इच्छा जताई है कि अगर पार्टी को लगे कि उनके विधानसभा चुनाव लड़ने से स्ट्राइक रेट बेहतर होगा, तो वह निश्चित रूप से मैदान में उतरेंगे. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है और “नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.”

और पढ़ें