Begin typing your search...

Air India CEO ने दी सफाई: फ्लाइट A1171 में नहीं थी... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update: ईरान पर हमला करें या नहीं, दो हफ्ते के भीतर ट्रंप लेंगे फैसला; व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

Published on: 2025-06-19 12:47:07

Air India CEO ने दी सफाई: फ्लाइट A1171 में नहीं थी कोई तकनीकी खराबी

एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने फ्लाइट A1171 को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "इस कठिन समय में हम कुछ अहम तथ्य साझा करना चाहते हैं ताकि स्थिति को लेकर स्पष्टता बनी रहे. यह विमान पूरी तरह से मेंटेन था. इसका आखिरी मेजर चेक जून 2023 में हुआ था और अगला दिसंबर 2025 में निर्धारित है. इसके दाएं इंजन की ओवरहॉलिंग मार्च 2025 में और बाएं इंजन की जांच अप्रैल 2025 में की गई थी. विमान और दोनों इंजन की नियमित निगरानी होती रही है और उड़ान से पहले इनमें कोई खराबी नहीं पाई गई. अभी तक हमारे पास यही तथ्य उपलब्ध हैं. हम और पूरा एविएशन सेक्टर आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि अधिक जानकारी मिल सके."

इस हादसे के बाद, और डीजीसीए के 14 जून 2025 के निर्देशानुसार, एयर इंडिया ने अपने 33 बोइंग 787 विमानों की गहन सुरक्षा जांच शुरू की है. अब तक 26 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें सेवा के लिए सुरक्षित घोषित किया गया है. शेष विमान अभी मेंटेनेंस में हैं और उन पर भी अतिरिक्त जांच पूरी होने के बाद ही उन्हें सेवा में लिया जाएगा. डीजीसीए की समीक्षा के बाद यह पुष्टि हुई है कि एयर इंडिया का बोइंग 787 बेड़ा और इसकी मेंटेनेंस प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है.

और पढ़ें