Begin typing your search...

'नीतीश सरकार के 20 सालों में 60,000 हत्याएं और... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाने वाले कसम खाएं कि एक भी अपराधी को नहीं देंगे टिकट', 17 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-03-17 10:31:45

'नीतीश सरकार के 20 सालों में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए, क्‍या ये जंगलराज नहीं'



बिहार में कानून व्यवस्था पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा है कि नीतीश कुमार के 20 साल के राज में राज्‍य में अपराध बेहिसाब बढ़ा है. तेजस्‍वी यादव ने कहा, "सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अगर आम नागरिकों की सुरक्षा में तैनात लोग ही सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें पीटा जा रहा है, तो फिर यहां कौन सुरक्षित है? नीतीश जी के राज में हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है. नीतीश कुमार की सरकार के 20 सालों में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए हैं. इन 20 सालों में पुलिसकर्मियों पर सबसे ज़्यादा हमले और हत्याएं भी हुई हैं. अगर कोई मुख्यमंत्री से सवाल करता है, तो वह लालू जी को दोषी ठहराते हैं. अगर सत्ता में बैठे लोगों से पूछो, तो वे लालू जी को दोषी ठहराते हैं. आप मुझे इन 20 सालों के बारे में बताइए? क्या यह जंगलराज नहीं है?"



और पढ़ें