Begin typing your search...

विश्वास का चमत्कार: धधकते मलबे से बाहर आया ज़िंदा... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'ईरान से भारतीयों का पहला जत्था रवाना, आर्मेनिया पहुंचाया गया; पढ़ें 16 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-16 09:47:13

विश्वास का चमत्कार: धधकते मलबे से बाहर आया ज़िंदा बचा एकमात्र यात्री

12 जून को जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कुछ ही पलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तो पूरा देश स्तब्ध रह गया. हादसे में 241 लोगों की मौत ने देश को हिला दिया. लेकिन इसी विनाश के बीच एक चमत्कारी कहानी जन्म ले चुकी थी- विश्वासकुमार रमेश की कहानी. वो इस हादसे में ज़िंदा बचे इकलौते व्यक्ति हैं, और अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जलते हुए मलबे से घना धुआं उठ रहा है. विमान के अगले हिस्से में भयानक आग लगी है. इसी आग बीच से विश्वासकुमार रमेश मोबाइल हाथ में लिए बाहर निकलते दिखाई देते हैं. उनके कपड़े झुलसे हुए हैं, लेकिन वो होश में हैं. बाहर मौजूद लोग उन्हें पहचान नहीं पाते, लेकिन जैसे ही उन्हें समझ आता है कि यह वही शख्स है जो विमान के अंदर था, हर कोई सन्न रह जाता है. बिना वक्त गंवाए लोग विश्वास को संभालते हैं और उन्हें तुरंत एंबुलेंस में अस्पताल भेजा जाता है. इस दृश्य ने न सिर्फ विश्वास की हिम्मत, बल्कि मानवता की संवेदना को भी उजागर कर दिया है.

और पढ़ें