50 लाख रुपये को 2000 करोड़ रुपये में कैसे बदला?...... ... Aaj ki Taaza Khabar: वक्फ पर SC की सुनवाई से लेकर नेशनल हेराल्ड और रॉबर्ट वाड्रा की ED पेशी तक... पढ़ें 16 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
50 लाख रुपये को 2000 करोड़ रुपये में कैसे बदला?... नेशनल हेराल्ड मामले में CM हिमंत ने राहुल गांधी से पूछा बिजनेस आइडिया

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'राहुल गांधी अक्सर अडानी और अंबानी पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने इतना पैसा कैसे बनाया है. मेरा सवाल है कि एक राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद उन्होंने 50 लाख रुपये को 2000 करोड़ रुपये में बदलने के लिए व्यापारिक गुर कैसे सीखे.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें भी वही फॉर्मूला बताएं ताकि मैं असम के लिए ऐसा कर सकूं. कांग्रेस के लोगों को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मांग करनी चाहिए कि वे पार्टी को ये 2000 करोड़ रुपये वापस दें. क्या आपने कांग्रेस पार्टी के दफ्तरों की हालत देखी है? लोगों को यह एहसास नहीं है कि गांधी परिवार पैसा बना रहा है लेकिन आम कांग्रेसी वंचित रह रहे हैं. अब मां और बेटे दोनों को ईडी के सामने पेश होना चाहिए और अपनी बेगुनाही साबित करनी चाहिए.'