Begin typing your search...

तियानजिन में जयशंकर-लावरोव की गर्मजोशी वाली... ... Aaj ki Taaza Khabar: पिथौरागढ़ में चीख-पुकार! स्कूल की बच्ची समेत 8 की मौत, 3 घायल, पढ़ें 15 जुलाई की बड़ी खबरें

Published on: 2025-07-15 15:13:59

तियानजिन में जयशंकर-लावरोव की गर्मजोशी वाली मुलाकात

एससीओ समिट के दौरान चीन के त्‍यानजिन शहर में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की मुलाकात ने भारत-रूस की मजबूत दोस्ती को एक बार फिर दुनिया के सामने उजागर कर दिया. दोनों नेताओं की गर्मजोशी भरी मुस्कान और आत्मीयता ने यह साफ कर दिया कि भारत-रूस के संबंध केवल औपचारिक नहीं, बल्कि गहरे भरोसे और पुराने याराने पर आधारित हैं. चाहे वैश्विक मंच हो, रक्षा समझौते हों या ऊर्जा सहयोग दोनों देश हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं. बदलते वैश्विक समीकरणों के बावजूद यह दोस्ती अटूट बनी हुई है.

और पढ़ें